सिद्धार्थनगर। बिस्कोहर क्षेत्र के ग्राम महादेवा नंगा स्थित प्राचीन शिव मंदिर को जाने वाला मार्ग खस्ताहाल होने से श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सावन माह आने वाला है ऐसे में मंदिर के महंत ने सड़क ठीक कराने की मांग की है।
महंत स्वामी रामदास ने बताया कि वैसे तो हर समय मंदिर में श्रद्धालु आते रहते हैं लेकिन सावन माह में यहां काफी भीड़ होती है। शिव भक्त जल चढ़ाने यहां आते हैं, लेकिन मार्ग खराब होने से उन्हें काफी दिक्कत होती हे। बीडीओ से लेकर सीडीओ तक सड़क को ठीक कराने की मांग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अब डीएम को पत्र लिखा गया है, पांच जुलाई तक मार्ग की मरम्मत नहीं की गई तो वह छह जुलाई से आमरण अनशन शुरू करेंगे और इसकी सारी जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी।