खेसरहा। स्थानीय थाना क्षेत्र के निहठा गांव में पुलिया के नीचे एक महिला की लाश मिली। उसके चेहरे पर ईंट से वार किया गया है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि चेहरे पर हमला करके उसकी हत्या की गई। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी व एएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। महिला के पिता रामदेव ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या की तहरीर पुलिस को दी है।
खेसरहा थाना क्षेत्र में स्थित बसडीला गांव की कुसुम (45) दो पतियों की मौत के बाद लगभग 15 वर्ष से अपने माता-पिता के साथ बसडीला गांव में रहती थीं। परिजनों ने बताया की सोमवार शाम करीब चार बजे वह अपने घर से सिवान में गेहूं की बाली बीनने के लिए निकलीं। लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। देर रात तक उनका कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह भाभी सुभावती ने सिवान में ढूंढना शुरू किया तो बगल के ही नीहठा गांव के पूरब पुलिया के नीचे कुसुम का शव मिला। यह देखकर वह चिल्लाने लगीं। इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। कुसुम के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। देखने में यह लग रहा था कि चेहरे पर ईंट से वार करके हत्या की गई है। इसके बाद किसी ने मामले की जानकारी खेसरहा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसओ शशांक कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर बाद एसपी अमित कुमार आनंद, एएसपी सिद्धार्थ भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल का अधिकारियों ने निरीक्षण किया इसके बाद शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
इस संबंध में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसओजी और खेसरहा पुलिस सहित अन्य टीम को जांच के लिए लगा दिया गया है।