Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: महिला को झांसे में लेकर बाइक पर बैठाया और 81 हजार रुपये छीनकर हो गया फरार

शोहरतगढ़। ढेबरूआ थाना क्षेत्र के कठेला मार्ग पर चार दिन पहले बाइक सवार महिला को झांसे में लिया और 81,800 रुपये लेकर फरार हो गया। पीड़ित महिला का कहना है कि उसने थाने में तहरीर दी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उसने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा और पूरी घटना की जानकारी दी।

ढेबरुआ थाना क्षेत्र के अहिरौला निवासी असरफुन्निशा पत्नी सफी मोहम्मद ने बताया कि बीते शुक्रवार को वह हज यात्रा पर जाने के लिए 81,800 रुपये बैंक में जमा करने के लिए तुलसियापुर चौराहे पर गई थी। किसी कारण से रुपया जमा नहीं हुआ और वापस घर आने लगी। कठेला मार्ग पर एक बाइक सवार आया और बोला मइया पैदल क्यों जा रही हो, बाइक पर बैठ जाओ। महिला बाइक पर बैठ गई। थोड़ी दूर जाकर वह उसे बाइक से उतार दिया और पालीथिन में रखा 8180 रुपया, आधार, पासपोर्ट व हज जाने का कागज छीन कर बाइक से भाग गया

उसका आरोप है कि उसकी तहरीर के बाद सीसी कैमरे के सहारे बाइक की पहचान की गई। वह बाइक कपिलवस्तु थाने के महादेव कुर्मी निवासी एक व्यक्ति की थी। पुलिस उसे थाने लाई। पूछताछ में पता चला कि वह बाइक को नेपाल निवासी अपने रिश्तेदार को बेच दिया है। महिला ने एसपी को बताया कि दो दिन बाइक मालिक को थाने पर बैठाया गया, लेकिन रुपये वापस नहीं मिले।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »