Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: मीरा बाबा के उर्स के दूसरे दिन भी अकीदतमंदों ने चढ़ाई चादर, मांगी मन्नत

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के कस्बा हल्लौर स्थित मीरा बाबा की मजार पर आयोजित दो दिवसीय सालाना उर्स मंगलवार को संपन्न हो गया। दूसरे दिन भी मीरा बाबा के अनुयायियों ने मजार पर पहुंचकर चादर चढ़ाकर माथा टेका और उनसे मन्नत-मुरादें मांगी।

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के कस्बा हल्लौर स्थित मीरा बाबा की मजार पर आयोजित ऐतिहासिक सालाना उर्स के मेले के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह सवेरे से ही मजार पर लोगों ने पहुंचकर चादर चढ़ाने और नजर नियाज कराने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो पूरे दिन चलता रहा। इस दौरान मुतवल्ली नौशाद हैदर एडवोकेट, गुलाम अली ईदू, काम्याब बबलू रियाज हैदर गुड्डू, हैदरे कर्रार, वजीर हैदर, अजीम हैदर, मोहर्रम अली, कामयाब, शमशाद, फरमान करबलाई, जी एच कादिर, हसन ताकीब, वसीम अकरम, शादाब बबलू आदि मौजूद रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »