Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: ठेके पर हुआ काम, भुगतान के लिए मास्टररोल का ले रहे सहारा

इटवा। विकास खंड खुनियांव के सल्लनजोत गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक पर ठेके पर मिट्टी पटाई कराने का आरोप लगाया है। सीडीओ जयेंद्र कुमार को दिए शिकायती पत्र में ग्रामीण श्यामजी, रामफेर, शमशाद व मतीउल्लाह ने आरोप लगाया कि ग्राम सल्लनजोत में अशर्फी के खेत से परासी नाले तक, मसौव्वर के खेत से श्मशान घाट तक व श्मशान घाट से कब्रिस्तान तक मिट्टी पटाई का कार्य ठेके के मजदूरों से करा लिया गया है। ठेके पर लगे मजदूरों का यह कार्य भी केवल घासफूस ढकने तक सीमित होकर रह गया है। इसके भुगतान के लिए अब मास्टररोल का सहारा लिया जा रहा है।

श्यामजी ने कहा कि जो महिलाएं घरों से बाहर निकल नहीं रही हैं। मास्टररोल में नाम होने के कारण सुबह शाम कुछ क्षणों के लिए मजबूरी में उन्हें मिट्टी पटाई कार्य करते दिखाया जा रहा है। इसी गांव के रामफेर बताते हैं कि वर्ष 2021-22 में हुई मिट्टी पटाई वाली इस सड़क पर ठेके पर रखे मजदूरों से नाममात्र मिट्टी डलवा कर निर्माण कार्य पूर्ण दिखा दिया गया है और भुगतान के लिए अब जाॅबकार्ड धारकों का सहारा ले रहे हैं।

गांव निवासी शमशाद ने आरोप लगाया कि गांव की इन तीनों सड़कों पर मामूली मिट्टी डलवा कर फर्जी भुगतान लेने का प्रयास किया जा रहा है। इसी गांव के मतीउल्लाह ने कहा कि मिट्टी इतनी कम डाली गई है कि घास आज भी दिखाई दे रही है।

मामले में शिकायती पत्र मिला है। जांच कराई जाएगी, अनियमितता मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
-राकेश कुमार शुक्ला, बीडीओ, खुनियांव

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »