सिद्धार्थनगर। निरीक्षण में मदरसा परिसर में गंदगी पाए जाने पर डीडी अल्पसंख्यक कल्याण ने स्वयं झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की। नाराज उप निदेशक (डीडी) अल्पसंख्यक कल्याण बस्ती मंडल विजय प्रताप यादव ने मदरसा को नोटिस देकर स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया। जिस पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय ने मदरसा प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य को नोटिस देकर दो दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है।
नौगढ़ तहसील क्षेत्र के महदेइया स्थित मदरसा जलालुल उलूम का उप निदेशक अल्पसंख्यक विजय प्रताप यादव ने बुधवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिनी आईटीआई में यहां सृजित पांच पद के सापेक्ष तीन पद पर नियुक्ति होनी पाई गई। जिसके क्रम में मुख्य अनुदेशक शाह फैसल, कटाई-सिलाई की अनुदेशिका अनीसा लाडली उपस्थित पाए गए। जबकि इंब्राइडरी की अनुदेशिका राविया जोहरा बिना किसी प्रार्थना पत्र अनुपस्थित पाई गई। इसी तरह मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत कार्यरत तीन शिक्षकों में मात्र ओबेदुल्लाह उपस्थित थे, शेष सरफराज अहमद एवं अबरार अहमद बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। मदरसा परिसर में गंदगी देख उन्होंने नाराजगी जताई तो यहां किसी चपरासी की नियुक्ति नहीं है। जिससे साफ-सफाई में दिक्कत है। डीडी अल्पसंख्यक ने साफ-सफाई का निर्देश दिया तो वहां के छात्र-छात्राओं से झाड़ू मंगाया गया, जिस पर उन्होंने छात्रों के हाथ से स्वयं झाड़ू ले लिया और सफाई करने लगे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय ने बताया कि मदरसा प्रबंधक को नोटिस देकर 17 जून तक निरीक्षण में मिली कमियों के संबंध में स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Siddharthnagar News: गंदगी देख उपनिदेश ने लगाई झाड़ू, मदरसा को नोटिस
More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »
- भाई ही बन गया बहन का कातिल, हाथ-पांव बांधकर नदी में फेंका; वजह कर देगी हैरान
- Siddharthnagar News: बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद की शपथ
- Siddharthnagar News: मदरसा शिक्षक पर हमला करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई
- मौके पर पहुंचे लेखपाल सरवन ने कहा कि सरकार द्वारा जो सहायता होगी वह परिवार को दिलाई जाएगी। पुलिस चौकी, चेतिया के प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। संवाद
- Siddharthnagar News: प्रशासन ने छापा मारकर मरिया हॉस्पिटल को किया सील