भनवापुर। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के मधुकरपुर चौबे गांव के लोगों ने अपने गांव के ग्राम प्रधान पर पशुचर की जमीन से मिट्टी खनन कर बेचने का आरोप लगाया है। लोगों ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी डुमरियागंज से करते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्र के मधुकरपुर चौबे गांव निवासी देवी प्रसाद पांडेय, रमेश चंद्र, अर्जुन यादव, राम केवल, लक्ष्मण, महेंद्र प्रताप, जंगबहादुर आदि ग्रामीणों ने एसडीएम को दिए अपने शिकायती पत्र में बताया है कि दो गाटा है जो सरकारी अभिलेख में ग्राम समाज व पशुचर दर्ज है। ग्राम प्रधान एक सप्ताह से जेसीबी मशीन लगा कर रात में मिट्टी खनन करा कर दूसरे गांव के लोगों को बेच रहे हैं। पशुचर की जमीन में गड्ढा हो जाने से पशुओं को चरने में समस्या होगी। ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि 23 व 24 मई की रात 112 पर सूचना दी कि पीआरबी टीम ने काम बंद करा कर वापस आ गई। लेकिन, खनन रुका नहीं है। इसकी जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में एसडीएम डुमरियागंज प्रमेंद्र कुमार ने कहा कि शिकायत मिली है। इसकी जांच कराई जाएगी ममला सत्य पाए जाने पर निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।