सिद्धार्थनगर। गर्मी में अदरक तेवर दिखा ही रहा था। इसी बीच हुई बारिश से अदरक का भाव अचानक बढ़ गया है। हरी मिर्च भी महंगी हो गई है। खुदरा बाजार में रविवार को अदरक की कीमत 300 रुपये किलो तक पहुंच गई। वहीं हरी मिर्च ने भी दोहरा शतक लगा दिया है।
अदरक के भाव में पिछले दो महीने से तेजी थी। मई में अदरक का भाव खुदरा बाजार में 150 से 200 रुपये किलो के बीच था। जून में अदरक 250 से 300 रुपये किलो की दर से बिका। जुलाई की शुरुआत में ही अदरक की कीमत 300 रुपये किलो तक पहुंच गई। जबकि सब्जी मंडी में अदरक का भाव 180 से 220 रुपये किलो के बीच रहा। सब्जी दुकानदार मेराज अहमद ने बताया कि अदरक और हरी मिर्च के दाम तेजी से बढ़े हैं।
अदरक के बाद हरी मिर्च ने भी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। 15 दिनों पहले खुदरा बाजार में हरी मिर्च 60 से 80 रुपये किलो की दर से बिक रही थी। गर्मी और अब बारिश का असर हरी मिर्च पर भी पड़ गया है। शनिवार को हरी मिर्च ने भी दाम का दोहरा शतक लगा लिया। रविवार को खुदरा बाजार में हरी मिर्च 180 से 200 रुपये किलो के बीच बिकी। वहीं थोक मंडी में हरी मिर्च की कीमत 80 से 120 रुपये किलो के बीच रही।