Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: पहली बार राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर। राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर तैराकी प्रतियोगिता की मेजबानी पहली बार सिद्धार्थनगर करेगा। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम के स्वीमिंग पूल में एक जुलाई से तीन दिन प्रदेश भर के खिलाड़ी हुनर दिखाएंगे। लिहाजा, पदकों में हिस्सेदारी के लिए मेजबान टीम ने तैयारी तेज कर दी है। चयनित हुए 12 बालक बालिकाएं नियमित रूप से पानी पसीना बहा रहे हैं ताकि वे जिले के नाम पदक जीत सके।

प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में 8 से 13 और जूनियर वर्ग में 13 से 17 वर्ष के खिलाड़ी खेलेंगे। प्रदेश के 75 जिलों की टीमों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें 310 खिलाड़ियों को शामिल होने की संभावना है। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में छोटे स्वीमिंग पूल के साथ बड़ा स्वीमिंग पूल भी बनकर तैयार हो गया है। कई वर्ष से बंद पड़े स्वीमिंग पूल को चलाने की कामयाबी के कारण ही प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ है। फिलहाल जिले में तैराकी खिलाड़ियों को ठहरने के लिए सिद्धार्थ विद्यालय करौदा मसीना में प्रबंध किया गया है।

प्रतियोगिता से पहले ही बुक हो गए होटल
तैराकी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रदेश के कोच एवं खिलाड़ी आएंगे। इस कारण प्रतियोगिता से पहले ही शहर के होटल बुक हो गए हैं। प्रतियोगिता के लिए तीन दिन तक होटलों में कोच, खिलाड़ी रहेंगे, इसलिए तीन दिनों में कमरे आसानी से खाली नहीं मिल रहे हैं।

जिले में पहली बार राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता होगी। प्रदेश भर के 310 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसमें जिले के तैराकों को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा।

आशुतोष अग्निहोत्री, जिला क्रीड़ाधिकारी

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »