सिद्धार्थनगर। शनिवार रात में हुई बारिश से नगर पंचायत भारतभारी के जर्जर हो चुके मोतीगंज-भारतभारी मार्ग के गड्ढों में जलभराव हो गया। छह सौ मीटर लंबा यह मार्ग कई वर्ष से जर्जर है। कस्बावासियों का कहना है कि सिर्फ कहने को ये नगर पंचायत है मगर हालात गांव की सड़क से बदतर है।
शनिवार रात में बारिश से मार्ग पर पानी भर गया। सावन माह के पहले सोमवार को इस मार्ग पर शिव भक्तों की भीड़ होगी। सड़क के गड्ढों में जलभराव से भक्तों को परेशानी होगी। नगर वासियों ने सड़क मरम्मत की मांग की है। ईओ नगर पंचायत अजय कुमार पांडेय का कहना है कि मोतीगंज भारतभारी मार्ग का प्रस्ताव बना कर शासन को भेजा गया है, स्वीकृति मिलने पर शीघ्र काम शुरू हो जाएगा। संवाद