Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: हरे पेड़ों पर आरी चलाने वाले फर्जी मुकदमे की रच रहे हैं साजिश…

सिद्धार्थनगर। इटवा थाना क्षेत्र के धौरहरा निवासी अनूप सिंह ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर अवगत कराया है कि उन्होंने अपने खेत-खलिहान में अमरूद और आम का बाग लगाया है। जहां पर आम के पेड़ छह वर्ष पुराना हो गया था। आरोप लगाया कि गांव के दो लोगों ने छह दिन पूर्व आम के हरेभरे लगभग 50 पेड़ों को काट कर धराशाई कर दिया। अब वह लोग कुछ विरोधियों के कहने पर उनके विरुद्ध फर्जी मनगढ़ंत एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास कर रहे हैं। पीडि़त ने सीएम पोर्टल सहित अन्य अधिकारियों को पत्र भेजकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।

क्षेत्र के धौरहरा गांव निवासी अनूप सिंह ने बताया कि 14 जून की रात गांव के ही दो लोग सहयोगियों के साथ आए और आम के हरे भरे लगभग 50 पेड़ को काटकर गिरा दिए। जिसके मामले में उन्होंने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर कुल्हाड़ी भी बरामद की। इसके बाद पुलिस ने उन्हें शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया। अनूप ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ चंद विरोधियों के कहने पर पेड़ काटने वाले आरोपियों की ओर से फर्जी एससी, एसटी एक्ट के तहत के दर्ज दर्ज कराने का साजिश रची जा रही है। जबकि वह निर्दोष हैं और संभ्रांत व्यक्ति हैं। पीड़ित ने मुख्यमंत्री से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवा कर न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में ऑनलाइन शिकायत करने के साथ ही आला अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस संबंध में सीओ इटवा जयराम ने बताया कि अभी प्रार्थना पत्र मिला नहीं है। अगर प्रार्थना आएगा तो मामले की जांच की जाएगी। किसी पर गलत केस दर्ज नहीं होगा।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »