शोहरतगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर स्थित महथा रेलवे स्टेशन के पास बृहस्पतिवार सुबह बानगंगा नदी के रेलवे पुल पर ट्रेन की टक्कर से गिरे 60 वर्षीय साइकिल सवार का शव दूसरे दिन शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे नदी में उतराता हुआ मिला है। शव को मिलने की सूचना पर पुलिस जवान व आरपीएफ ने शव को निकलवाकर शव की परिजनों से शिनाख्त करवाई। उसकी पहचान कठेला समय माता थाना क्षेत्र के कोटिया दीगर निवासी मृतक बरसाती के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कठेला समय माता थाना क्षेत्र के कोटिया दीगर गांव निवासी बरसाती बृहस्पतिवार सुबह घर से साइकिल लेकर नेपाल रिश्तेदारी में न्यौता करने जा रहे थे। वह किसी कारण से बानगंगा रेलवे पुल पार कर महथा बाजार की तरफ जाने लगे। तभी पनवेल एक्सप्रेस आ गई और वह पुल पार नहीं कर पाए। तभी ट्रेन ने टक्कर मार दिया। वह नदी में गिर गए।
पुलिस व आरपीएफ के जवानों ने शव को खोजने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण सफलता नहीं मिली थी। दूसरे दिन भी स्थानीय मछुआरों ने शव की खोज तलाश जारी रखा, दोपहर बाद गिरे हुए वृद्ध का कमंडल मिला, तो लोगों ने अनुमान लगाया कि यह साधू था। जब नदी में शाम तक पानी कम हो गया, तो लगभग साढ़े चार बजे पुल के पास शव उतरा गया। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि शव की पहचान हो गई है। शव को मछलियों ने निचोड़ दिया है। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।