Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: छत का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे चोर, नकदी व आभूषण ले गए

सिद्धार्थनगर। भवनीगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बढ़ऩी चाफा के सरदार पटेल नगर वार्ड स्थित एक घर में छत पर चढ़कर चोर दरवाजे की कुंडी तोड़कर रविवार रात घर में घुस गए। इसके बाद करीब ढाई लाख रुपये का आभूषण और 60 हजार रुपये नकदी उठा ले गए। सुबह गृहस्वामी को जानकारी हुई तो उसने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

क्षेत्र के नगर पंचायत बढ़ऩी चाफा के सरदार पटेल नगर वार्ड निवासी अब्दुल रहमान के मुताबिक, उनका परिवार रविवार रात खाना खाने के बाद सो गया। देर रात छत पर चढ़ गए और कमरे में आने वाले दरवाजे की कुंडी को तोड़कर कमरे में दाखिल हो गए। इसके बाद कमरे में रखे बक्सा का ताला तोड़कर 65 हजार रुपये नकद, करीब ढाई लाख रुपये का आभूषण लेकर फरार हो गए।

सुबह जब परिवार के लोग उठे तो कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था। अंदर गए तो बक्से का ताला टूटा मिला और सब कुछ चोरी हो चुका था। गृहस्वामी ने इस मामले में पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में भवानीगंज थानाध्यक्ष शिव नारायण सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी है। तहरीर भी मिल गई है। मामले की जांच चल रही है। जल्द ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »