Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: मानक के विपरीत नाला निर्माण का आरोप, जांच के निर्देश

सिद्धार्थनगर। नौगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर 14 के टोला झंडे नगर में जिला पंचायत से बन रहे नाले के निर्माण में अनियमितता का आरोप लग रहा है। शिकायतकर्ता अनूप ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दिए शिकायती पत्र में नाला निर्माण में मानक के विपरीत सरिया और मसाले में अधिक मात्रा में खराब बालू का प्रयोग किए जाने का आरोप लगाया है।

जिला पंचायत की ओर से एनएच किनारे नौगढ़-बर्डपुर के बीच ग्राम झंडे नगर में आरसीसी नाले का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण के साथ ही इस सड़क के निर्माण में अनियमितता के आरोप लगने लगे है। ग्रामीणों का कहना है कि नाला निर्माण में मानक के विपरीत सीमेंट बालू का 5:1 का मिश्रण एवं देशी बालू का प्रयोग किया जा रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जेई से की थी लेकिन, नाला निर्माण जारी है। जबकि आरसीसी नाला के दीवार निर्माण में मौरंग बालू का प्रयोग होना चाहिए। शिकायतकर्ता ने नाली में कम सरिया के साथ देशी बालू का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए जांचकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में जिला पंचायत के एएमए संतोष सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर जेई को जांच के लिए कहा गया है जेई के जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।