Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: शत-प्रतिशत नामांकन कराना प्राथमिकता

सिद्धार्थनगर। खेसरहा बीआरसी सभागार में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेरामण त्रिपाठी के नेतृत्व में खेसरहा इकाई के शिक्षक संघ की कार्यसमिति एवं सक्रिय सदस्यों के संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में उपस्थित सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा की अपने क्षेत्र के सभी विद्यालयों में छात्रों का शत प्रतिशत नामांकन कराना अतिआवश्यक है। अच्छी शिक्षा और पूर्ण नामांकन, कराना हमारी प्रथम प्राथमिकता हैं। जिससे क्षेत्र का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न होने पाएं। शिक्षको के अधिकार और सम्मान की लड़ाई संगठन सदैव लड़ता रहेगा। इस दौरान अभय श्रीवास्तव, लालजी यादव, गयानंद मिश्र, उमेश मिश्र, सुधाकर मिश्र, राजेश्वर मिश्र, मुज्जफर,आदित्य पांडेय, श्यामनारायण त्रिपाठी, घनश्याम पांडेय, नरेंद्र मिश्र, श्रीकृष्ण चौधरी आदि शिक्षक मौजूद रहे। संवाद

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »