उसका बाजार। थाना क्षेत्र के उटिया ग्राम पंचायत में रविवार सुबह एक नव विवाहिता की टिन शेड के पाइप से लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतका प्रमिला (22) उटिया निवासी पल्टन विश्वकर्मा के पुत्र बसंत विश्वकर्मा के साथ आठ जून 2022 को शादी हुई थी। प्रमिला ढेबरुआ थाना क्षेत्र के देवभारी निवासी हरिश्चंद्र विश्वकर्मा की पुत्री है। ससुर पल्टन ने बताया कि शनिवार रात सभी लोग खाना खाने के बाद सो गए। रविवार की सुबह सास मंगरी जब प्रमिला को जगाने गई तो आवाज देने के बाद कोई हलचल नहीं होता देख वह सशंकित हो परिजनों को बुलाई। परिजनों ने खिड़की से देखा तो प्रमिला फंदे से लटक रही थी। आननफानन में फाटक तोड़ उसे फंदे से उतारा गया लेकिन तब तक प्रमिला की मौत हो चुकी थी। जानकारी होने पर प्रधान प्रतिनिधि सुरेश गुप्ता समेत ग्रामीण जुट गए। सदर सीओ अखिलेश वर्मा ने उटिया पहुंच घटना के बारे में जानकारी ली। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सरोज ने बताया कि महिला के मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, मृतका के परिजन मौके पर पहुंच गए है। अभी तक इन्होंने इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है।

Siddharthnagar News: नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत
More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »
- क्रय केंद्रों पर सन्नाटा, तस्करी कर नेपाल पहुंच रहा भारत का गेहूं
- सिद्धार्थनगर जिले में अंतिम समय तक एक-एक वोट सहेजने में जुटे रहे प्रत्याशी
- Siddharthnagar News: थम गया चुनाव प्रचार, घर-घर पहुंच मतदाताओं को सहेजते रहे दिग्गज
- Siddharthnagar News: स्वास्थ्य योजनाओं को जनता तक पहुंचाने पर रहा जोर
- कोटे की दुकान पर आज से मिलेगा नि:शुल्क राशन