उसका बाजार। थाना क्षेत्र के उटिया ग्राम पंचायत में रविवार सुबह एक नव विवाहिता की टिन शेड के पाइप से लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतका प्रमिला (22) उटिया निवासी पल्टन विश्वकर्मा के पुत्र बसंत विश्वकर्मा के साथ आठ जून 2022 को शादी हुई थी। प्रमिला ढेबरुआ थाना क्षेत्र के देवभारी निवासी हरिश्चंद्र विश्वकर्मा की पुत्री है। ससुर पल्टन ने बताया कि शनिवार रात सभी लोग खाना खाने के बाद सो गए। रविवार की सुबह सास मंगरी जब प्रमिला को जगाने गई तो आवाज देने के बाद कोई हलचल नहीं होता देख वह सशंकित हो परिजनों को बुलाई। परिजनों ने खिड़की से देखा तो प्रमिला फंदे से लटक रही थी। आननफानन में फाटक तोड़ उसे फंदे से उतारा गया लेकिन तब तक प्रमिला की मौत हो चुकी थी। जानकारी होने पर प्रधान प्रतिनिधि सुरेश गुप्ता समेत ग्रामीण जुट गए। सदर सीओ अखिलेश वर्मा ने उटिया पहुंच घटना के बारे में जानकारी ली। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सरोज ने बताया कि महिला के मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, मृतका के परिजन मौके पर पहुंच गए है। अभी तक इन्होंने इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है।

Siddharthnagar News: नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत
More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »
- भाई ही बन गया बहन का कातिल, हाथ-पांव बांधकर नदी में फेंका; वजह कर देगी हैरान
- Siddharthnagar News: बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद की शपथ
- Siddharthnagar News: मदरसा शिक्षक पर हमला करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई
- मौके पर पहुंचे लेखपाल सरवन ने कहा कि सरकार द्वारा जो सहायता होगी वह परिवार को दिलाई जाएगी। पुलिस चौकी, चेतिया के प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। संवाद
- Siddharthnagar News: प्रशासन ने छापा मारकर मरिया हॉस्पिटल को किया सील