सिद्धार्थनगर। जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के विद्यालयों में नामांकन कराने वाले ढाई हजार बच्चों के लिए राहत भरी खबर है। नामांकन फार्म को आधार से अपडेट कराने के आदेश के बाद इन बच्चों के भविष्य पर संकट मंडराने लगा था। लेकिन शासन ने पूर्व की तरह इन बच्चों को इस नियम से छूट देने का निर्णय लिया है। इससे बच्चों नेपाल के बच्चों को राहत मिलेगी।
जनपद नेपाल सीमा से लगती है। इसलिए सीमावर्ती क्षेत्र में माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित होने वाले विद्यालयों में नेपाल के बच्चे बड़ी संख्या में पढ़ते हैं। अंकपत्र सहित अन्य त्रुटियों और अन्य गड़बड़ी को देखते हुए शासन ने हर बच्चे के आधार से आवेदन फार्म को अपडेट करने का निर्णय लिया है। यह कार्य विद्यालयों में शुरू भी हो चुका था। विद्यालय बंद होने के कारण अभी रोक दिया गया है। वहीं आदेश आने के बाद नेपाली छात्रों के समक्ष समस्या खड़ी हो गई थी। उन्हें भविष्य को लेकर चिंता हो रही थी। समस्या को देखते हुए शासन पूर्व की तरह से नेपाली छात्रों को आधार अपडेट करने में छूट देने का निर्णय लिया है। ऐेसे में जिले में नामांकन कराने वाले ढाई हजार से अधिक नेपाली बच्चों को लाभ मिलेगा। इस संंबंध में प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक उपेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक पत्र नहीं मिला है। अगर जारी हुआ होगा तो आ जाएगा। शासन के निर्देशानुसार कार्य किया जाएगा।