सिद्धार्थनगर। अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर नशीली दवाओं के उपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध सीमावर्ती क्षेत्र के करहिया गांव में 43वीं वाहिनी एसएसबी कैंप खुनुवां व गैर सरकारी संस्था की ओर से एक गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
कार्यवाहक कमांडेंट शक्ति सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि समाज में नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए हर वर्ष 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस मनाया जाता है। सीमावर्ती क्षेत्र के सटे गांव में नशा करने वाले युवा पीढ़ी के लोग अब खतरनाक नशा करने लगे हैं। जब तक उनके घर वालों को असलियत का पता चलता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। ऐसे में नशे से दूर रहने के लिए आप लोग जागरूक करें। शिक्षण संस्थानों के साथ सकारात्मक भागीदारी, जन शिक्षा, उपचार, पुनर्वास सुविधाओं के एकीकरण के द्वारा सीमावर्ती गांव को नशा मुक्ति बनाना है। इस दौरान सब इंस्पेक्टर हरेन्द्र सिंह पंवार, प्रधान करम हुसैन, काजल श्रीवास्तव, प्रसून शुक्ला, मानव सेवा संस्थान के प्रमोद कुमार चौधरी, सोनम मोदनवाल, किरन मौजूद रहे।