Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: निर्धारित समय में करें जन शिकायतों का निस्तारण

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी संजीव रंजन जन शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) की समीक्षा करते हुए इनके समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया। कलेक्ट्रेट सभागार में में हुई बैठक में डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी आईजीआरएस पोर्टल पर प्रतिदिन लॉगिन करें। किसी भी प्रकार की समस्या लंबित न रहने पाए। अधिकारी स्वयं शिकायत का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागाध्यक्ष, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक एवं समयबद्ध ढंग से होना चाहिए। कोई प्रकरण लंबित न रहने पाए। शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच अधिकारी स्वयं जाकर करेंगे। इस दौरान सीडीओ जयेंद्र कुमार, एडीएम उमाशंकर, उपजिलाधिकारी (न्यायिक) प्रियंका वर्मा, पीडी नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एमपी सिंह व प्रशासनिक अधिकारी रवींद्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे। संवाद

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »