Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: पाल्पा में हुई दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

सिद्धार्थनगर। जिले की सीमा से करीब 60 किमी नेपाल के पर्यटन केंद्र पाल्पा के पास रविवार रात में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। पाल्पा में रैनादेवी छाहरा वार्ड नंबर आठ स्थित सत्यवती में उस समय दुर्घटना हुई, जब जीप रूपनदेही के सालझंडी से पाल्पा जा रही थी। दुर्घटना में मरने वालों की संख्या पांच पहुंच गई है। सभी लोग नेपाल के अर्घाखाची जिले के बताए जा रहे हैं। जिला पुलिस कार्यालय पल्पा ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक दो साल का बच्चा भी शामिल है। अर्घखांची के पाणिनि गाऊ पालिका-2 के दो वर्षीय बालक संयोग गौतम व पाणिनी-1 के 44 वर्षीय विजय पोखरेल, अर्घखांची के पाणिनी-1 के 55 वर्षीय श्यामकला पेरियार, 26 वर्षीय चालक रमेश हादसे में पोखरथोक के पाणिनी-2 के विक की मौत हो गई।25 वर्षीय सीता गौतम।हादसे में 10 लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। संवाद

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »