सिद्धार्थनगर। नेपाल के प्रभुनाथ धाम जा रहे दर्शनार्थियों से भरी पिकअप रविवार सुबह 11 बजे इटवा-बढ़नी मार्ग पर भेलौहा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे पिकअप में सवार सभी 11 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से इटवा सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां दो की हालत गंभीर देख उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, शेष नौ घायलों का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया।
इटवा थाना क्षेत्र के बंगरी और त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के कठौतिया, बैरिहवा व खमरिया गांव से 11 दर्शनार्थियों की एक टोली नेपाल स्थित बाबा प्रभुनाथ धाम दर्शन के लिए पिकअप से बढ़नी जा रही थी। जैसे ही पिकप इटवा-बढ़नी मार्ग के भेलौहा मोड़ के पास पहुंची कि अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इससे पिकअप में बैठी इंद्रावती (32), पप्पू चौरसिया (35), हरिहर (60), राम प्रताप (50), नंदलाल (45) निवासी बंगरी थाना इटवा, सुनीता (34) व पवन (10) निवासी बैरिहवा थाना त्रिलोकपुर , सुमन (35), गुड़िया (38) व सुशीला (35) निवासी खमरिया थाना त्रिलोकपुर और सावित्री देवी (55) निवासी कठौतिया थाना त्रिलोकपुर घायल हो गए। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप में घायल होकर फंसे लोगों की चीख-पुकार से लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने पिकअप के नीचे दबे दर्शनार्थियों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से सीएससी इटवा भिजवाया। जहां पर सावित्री देवी व हरिहर की हालत गंभीर देख उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, शेष को घर भेज दिया गया।