Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: पारा पहुंचा 42 पार, अस्पताल में बढ़ गए सन बर्न के मरीज

सिद्धार्थनगर। तेज धूप के कारण बृहस्पतिवार को जनपद का तापमान 42 डिग्री सेंटीग्रेट से ऊपर चला गया। ऐसे में माधव प्रसाद मेडिकल कॉलेज के चर्म रोग विभाग में त्वचा रोग से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी दिखी। आने वाले ज्यादातर सन बर्न से पीड़ित रहे। वहीं जनरल मेडिसिन की ओपीडी में हीट स्ट्रोक के मरीज भी बड़ी संख्या में पहुंचे। इसके साथ पसीने के कारण दाद और खुजली की समस्या भी लोगों को हो रही है।

माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के त्वचा रोग ओपीडी में गर्मी के मौसम में 100 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं, जबकि सामान्य मौसम में ओपीडी के मरीजों की संख्या के 50 से 60 के आसपास ही रहती है। डॉक्टरों के अनुसार हर दिन ओपीडी में 8-10 से सन बर्न के मरीज पहुंच रहे हैं। धूप में निकलने वाले लोगों को चेहरे और हाथ सहित अन्य अंगों पर त्वचा झुलस रही है, जबकि 15-20 मरीज खुजली के पहुंच रहे हैं। इलाज के साथ डॉक्टर बचाव के सुझाव भी दे रहे हैं। त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. एसएन आजाद ने बताया कि तेज धूप के कारण सन बर्न के केस बढ़ गए हैं। ऐसे मौसम में लोगों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

बरतें ये सावधानी
– धूप में चेहरे को कपड़े से बांधे और हाथों में दस्ताने पहनें
– छाता लगाकर जाएं ताकि धूप का असर कम हो
– पसीना आए तो उसे धुलना बेहतर होगा
– धूप में निकलें तो पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »