Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: बारिश में कीचड़ से सराबोर हुई सड़क, परेशान हुए राहगीर

सिद्धार्थनगर। जिले में अभी खुलकर मानसून की बरसात भी नहीं आई और सड़कों पर गहरे गड्ढे बन गए। मोहाना- सोहांस मार्ग का इस कदर बुरा हाल है कि कार और मोटरसाइकिल तो छोड़िए, ट्रक चालक भी एक बार वाहन निकालने से पहले सोचता है। मंगलवार को हुई हल्की बरसात में ही सेखुईया चौराहे पर सड़क पर पानी जमा होने से कीचड़ हो गया। इस कारण कई जगहों पर की सड़कों पर पानी भर गया और मिट्टी के कारण जगह-जगह कीचड़ हो गया है। इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यह सड़क बहुत ही खराब है। बरसात होने पर सड़क में बने गड्ढे में पानी भर जाता है, जिससे आए दिन गड्ढों में गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं। पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है। इस संबंध में आरईएस के जेई आशीष कुशवाहा ने बताया कि सड़क दिखवाकर फिर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

बोले क्षेत्र के लोग

जिला मुख्यालय होने के कारण कार्य के सिलसिले में अफसर जिले पर जाना पड़ता है। जिले के बाहर भी बाइक से जाना होता है। सड़क की दशा खराब होने के चलते एक तो समय और ईंधन अधिक लगता ही है साथ ही गड्ढों में झटके लगने के कारण गर्दन के साथ पूरा शरीर दर्द करता है।
– परशुराम गुप्ता, सेखुईया दुकानदार

मोहना से सोहांस सड़क को बनवाने को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से मांग की गई, लेकिन अभी तक इस सड़क का निर्माण या मरम्मत भी नहीं हो पाई है। अब तो मोटरसाइकिल से कहीं भी जाने में डर लगता है।

– इरशाद अहमद, निवासी कंचनपुर

इस मार्ग की इतनी बदहाली हो गई है कि सड़क में गड्ढे में तब्दील हो गई। इन्हीं दलों के बीच रोजाना मोटरसाइकिल से सफर करना किसी युद्ध से कम नहीं है।

– वासुदेव, सेखुईया दुकानदार

गड्ढे वाली इस सड़क पर बाइक से चलाने से झटका लगता है।इसके चलते रीड की हड्डी में दर्द रहता है। सड़क से गड्ढे कब दूर होंगे यह भगवान भरोसे है।

– शिवराम गुप्ता, सेखुईयां चौराहा दुकानदार

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »