Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: पति सौतन को ले आया घर, साहब कुछ करिए…

सिद्धार्थनगर। लोटन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने थाने में पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। उसका आरोप है उसका पति प्रेमिका से शादी कर उसे भी घर ले आया है। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो चुकी है। अगर कुछ रास्ता नहीं निकला तो वह बड़ा कदम उठा सकती है।
लोटन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक की शादी छह वर्ष पहले महराजगंज जनपद के कोल्हुई बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से हुई थी। पत्नी का कहना है कि दोनों की जिंदगी सही से कट रही थी। इसी बीच पति को नेपाल के रुपन्देही जिले के एक फौजी की लड़की से प्रेम हो गया। प्यार का परवान ऐसा चढ़ा कि बगैर शादी के दोनों नेपाल मे एक साथ रहने लगे। जब वह इस रिश्ते से ऊब गया तो पीछा छुड़ाने के लिए मुंबई चला गया। लेकिन प्रेमिका ने पीछा नहीं छोड़ा और मुंबई पहुंच गई।

दोनों कुछ दिन वहां रहने के बाद पति दो सप्ताह पहले ही उसके लेकर घर पहुंच गया है। उसके आने के बाद प्रतिदिन घर में लेकर विवाद होता रहा है। इससे मानसिक रूप से परेशान हो गई है। पति ने नेपाल में शादी करके सबकी जिंदगी बर्बाद कर दी है। मामले की जांच करके कार्रवाई किया जाए। नहीं तो घर में कुछ भी हो सकता है। पीड़िता ने इस संबंध में लोटन पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में एसओ लोटन चंदन कुमार ने बताया कि मामले संज्ञान में आया है, जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »