सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज नगर में स्थित मैरिज हाल के पास शनिवार की देर रात पैदल जा रहे एक युवक को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
डुमरियागंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर १२ हबीबुल्लाह नगर निवासी अशोक कुमार (४५) पुत्र दयाराम शनिवार रात टहलने के लिए राप्ती नदी की तरफ गए थे। लौटते समय नगर में स्थित मैरिज हाल के पास बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में उसे गंभीर चोट आई। आनन-फानन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवां में इलाज कराने के लिए ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अशोक कुमार के पांच बच्चे हैं। हादसे के बाद से सबका रो-रोकर बुरा हाल हैं। मृतक के भाई दिलीप कुमार इस मामले में पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इस संबंध में डुमरियागंज के प्रभारी थानाध्यक्ष रमेश यादव ने बताया की हादसे की जानकारी है। तहरीर भी मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।