सिद्धार्थनगर। एसडीएम इटवा कर्मेंद्र की अगुवाई में चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम ने सोमवार को इटवा कस्बे के पैथालॉजी और अस्पतालों की जांच की। जांच में बगैर रजिस्ट्रेशन के संचालित एक निजी अस्पताल और निजी पैथालॉजी को सील किया, जबकि एक अस्पताल संचालक को चेतावनी दी गई।
इटवा कस्बे में अवैध रूप से अस्पताल, पैथालॉजी और मेडिकल स्टोर संचालित होने की शिकायत पर सोमवार को डॉ. एमएम त्रिपाठी, डॉ. बीएन चतुर्वेदी की टीम ने कस्बे के प्लस अस्पताल को सील किया, इनके कागजात पूरे नहीं थे। इटवा कस्बे में संचालित शाहीन अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने उनसे कागजात जमा करने के बाद दी जाने वाली प्राप्ति रसीद मांगी, जो वह नहीं दिखा सके। इस पर उन्हें चेतावनी देने के साथ शीघ्र ही प्राप्ति रसीद दिखाने को कहा गया। उसके बाद इंडियन पैथालॉजी का निरीक्षण किया। यहां निरीक्षण में संचालक कोई रजिस्ट्रेशन से संबंधित कागजात नहीं दिखा सके इसलिए पैथालॉजी को सील कर दिया गया।
इस संबंध में एसडीएम इटवा कर्मेंद्र ने बताया कि शिकायत पर यह जांच की गई है, जिसमें एक अस्पताल संचालक को चेतावनी व दूसरे पैथालॉजी को सील कर दिया गया है। अभी आगे भी जांच अभियान जारी रहेगा।