Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: पहले पिता और अब सपेरे बेटे की सांप के डसने से मौत

सिद्धार्थनगर। जीवन भर विषैले सांपों को पकड़कर उसका खेल दिखाकर अपना पेट पालने वाला सपेरा राजू रविवार को सर्पदंश का शिकार हो गया। घटना रविवार को डुमरियागंज थाना क्षेत्र के कादिराबाद गांव में घटी। बताया जा रहा है कि इससे पहले सपेरे के पिता की मौत भी 10 वर्ष पहले सांप के काटने से ही हुई थी।

क्षेत्र के कादिराबाद गांव निवासी राजू (50) शनिवार की देर शाम को डुमरियागंज क्षेत्र के बयारा चौराहे पर वे सांप को पकड़कर पिटारे में रख रहे थे। तभी उन्हें सांप ने डंस लिया। जिसके बाद आनन-फानन में लोग इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवां ले गए, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें उपचार के लिए बस्ती जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक के पिता ढुनमुन भी सांप पकडऩे का पुश्तैनी काम पेशा करते थे और सांप के डसने से ही उनकी 10 वर्ष पूर्व मौत हुई थी। राजू अपने पीछे तीन लड़के, तीन लड़कियां छोड़ गए हैं। इसमें एक लड़की और लड़के की शादी हो चुकी है।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »