Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: पहली बारिश में धराशाई हो गई अमृत सरोवर का चहारदीवारी

सिद्धार्थनगर। खेसरहा ब्लॉक क्षेत्रमरवटिया गांव में अमृतसर सरोवर योजना के तहत बनी चहारदीवारी पहली बारिश में ही ध्वस्त हो गई। लोग निर्माण मेंं अनियमितता होने की बात कह रहे हैं।

खेसरहा विकास खंड के ग्राम पंचायतों में उपेक्षित पड़े जलाशयों को अमृत सरोवर योजना के तहत निर्माण कराया जा रहा है। पिछले वर्ष में चयन हुए ग्राम पंचायत मरवटिया बाजार में बने अमृतसरोवर की बाउंड्रीवाल पहली ही बरसात में धराशाई हो गई, जो इसके मानक विहीन निर्माण कराए जाने का नतीजा है। इसका निर्माण पिछले वर्ष किया गया था। इस पर लगभग सात लाख रुपये की लागत से पक्का कार्य कराया गया था। जिसमें सरोवर के पश्चिम तरफ मिट्टी रोकने के लिए 82 मीटर बाउंड्रीवाल का कार्य कराया गया था। निर्माण के समय मानकों की जमकर अनदेखी की गई थी, जिसकी वजह से तीन दिन की बारिश में ही करीब 25 मीटर बाउंड्रीवाल धराशाई हो गया। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी खेसरहा चन्द्रभान उपाध्याय ने कहा कि मामला संज्ञान में है। अभी तक पक्के कार्य का भुगतान नहीं हुआ है। सचिव तथा ग्राम प्रधान को अविलंब मरम्मत कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »