रोटरी क्लब सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष तथा सांसद खेल महाकुंभ आयोजन समिति के अध्यक्ष सांसद जगदंबिका पाल के आवास पर ब्लॉक स्तर से लेकर जनपद स्तर पर सांसद खेल महाकुंभ को सफल बनाने में जिन खेल प्रशिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई थी सांसद जगदंबिका पाल के तरफ से उनको सम्मान पत्र देकर उनका हौसला अफजाई की गई तथा सांसद जगदंबिका पाल ने सभी खेल प्रशिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए खेल को इस जनपद में एक नया आयाम देने एवं बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक माह एक बैठक करने का अनुरोध भी किया तथा उस बैठक में खेल एवं खिलाड़ियों से संबंधित किसी भी समस्या को निस्तारित करने का आश्वासन भी दिया। साथ ही साथ खेल आयोजन समिति को जनपद में प्रत्येक माह कुछ ना कुछ खेलों का आयोजन किया जाए इस प्रकार से चार्ट बनाकर क्रियान्वयन करने का भी निर्देश दिया। अपने जनपद में अमित श्रीवास्तव द्वारा इनडोर स्पोर्ट्स क्लब की स्थापना के लिए शुभकामनाएं मिली और उन्होंने कहा कि इस प्रकार से जनपद में स्पोर्ट्स क्लब की स्थापना होने से नए युवा खिलाड़ियों में खेल के प्रति जागरूकता पैदा करने में मील का पत्थर साबित होगा।
खेल प्रशिक्षकों को सम्मानित करते हुए सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि जिस प्रकार से कुंभार मिट्टी के बर्तन को बनाकर एक रूप देता है उसी प्रकार से या खेल प्रशिक्षक खिलाड़ी को प्रशिक्षण देकर उनको खेल में पारंगत करते हैं जो अपने देश के लिए मेडल लाने का काम भी करते हैं और राष्ट्र के निर्माण में भूमिका भी निभाते हैं। सम्मानित किए गए खेल प्रशिक्षकों में जिला व्यायाम शिक्षक उपेंद्र नाथ उपाध्याय, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक सत्येंद्र नाथ गुप्ता, राम शंकर पांडे, रविंद्र गुर्जर, राजकुमार यादव, सत्य प्रकाश, अरविंद गुप्ता, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, कमलेंद्र चौधरी, गुलाम नबी रिजवी महिलाओं में संध्या कबीर सरिता गौतम सहित जनपद के सभी खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे। रोटरी क्लब के सदस्यों को सम्मानित करते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि रोटरी क्लब के सचिव अरुण कुमार प्रजापति के नेतृत्व में रोटरी क्लब एक वर्ष में कई सामाजिक कार्य किए जिससे रोटरी क्लब के डिस्ट्रक्टि गवर्नर की तरफ से रोटरी क्लब को सम्मानित भी किया गया तथा कम्युनिटी के क्षेत्र में गोल्ड मेडल संयुक्त सचिव अमित कुमार त्रिपाठी एवं सुजीत कुमार जायसवाल को एवं डिजीज प्रीवेंशन एवं ब्लड डोनेशन के क्षेत्र में सिल्वर मेडल से गोविंद प्रसाद ओझा सहित सभी सदस्यों कों सम्मानित किया गया।
इसका श्रेय रोटरी क्लब के सचिव अरुण कुमार प्रजापति के साथ-साथ उनकी पूरी टीम के सदस्यों को जाता है। रोटरी क्लब के सम्मान समारोह को रामकरण गुप्ता, सुजीत जायसवाल, रवि प्रकाश श्रीवास्तव सहित एसपी अग्रवाल ने भी संबोधित किया। इस सम्मान समारोह में रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव अमित कुमार त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी,राघवेंद्र तिवारी,कैलाश मणि त्रिपाठी, शुभम श्रीवास्तव,राम शंकर पांडे,रवि प्रकाश श्रीवास्तव सहित सभी सम्मानित रोटेरियंस उपस्थित रहे।