Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: पोल गिरा, पूरी रात ठप रही विद्युत आपूर्ति

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ क्षेत्र के करौंदा के पास शनिवार रात तेज हवाओं के साथ बारिश में बिजली के दो पोल गिर गए। जिससे परसिया विद्युत सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति पूरी रात ठप रही। इस दौरान हजारों उपभोक्ता पूरी रात उमस भरी गर्मी में परेशान हो गए। लोग पूरी नींद नहीं सो पाए। सुबह घंटों मशक्कत के बाद लाइनमैन पोल ठीक कर सुबह 10 बजे के बाद बिजली सप्लाई चालू की

शनिवार को करीब रात 10 बजे लोग खाना खाकर सो गए थे। आधी रात में अचानक तेज आंधी व बरसात के बीच विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। सब स्टेशन पर कुछ ग्रामीणों ने फोन से बात किया तो पता चला करौंदा के पास 33 हजार केवी के पोल आधी से टूट गए हैं। पूरी रात बिजली की सप्लाई ठप रहेगी। यह सुनकर लोगों की नींद उड़ गई। कुछ लोगों ने जनरेटर का सहारा लिया, जिससे पूरी रात जनरेटर की आवाज गूंजती रही। अधिकांश घरों में लगे इन्वर्टर भी बंद हो गए थे। जेई पंकज विश्वकर्मा ने कहा कि रात को तेज हवा चलने से 33 हजार केवी के दो पोल करौंदा मसिना के पूरब नहर के पास गिरकर क्षतिग्रस्त हो गए। सुबह कर्मियों संग पेट्रोलिंग करने पर क्षतिग्रस्त पोल को हटाकर नया पोल लगाने के बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई। इस दौरान अवर अभियंता विकास कुमार, राधेश्याम, संदीप कुमार, रामभवन आदि मौजूद रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »