पथरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के बांसी-डुमरियागंज मार्ग पर सेहरी कस्बे में कब्रिस्तान के सामने कार की टक्कर से बाइक धू-धू कर जलने लगी। वहीं बाइक सवार पुलिसकर्मी घायल हो गया। घायल को एंबुलेंस से पीएचसी बांसी पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
डुमरियागंज कोतवाली में तैनात शैलेश बुधवार दोपहर एक बजे बाइक से सिद्धार्थनगर किसी काम से जा रहे थे। अभी वह सेहरी चौराहे पर कब्रिस्तान के पास पहुंचे ही थे कि बांसी की तरफ से विपरीत दिशा से आ रही कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सड़क किनारे खाई में जा गिरी और उसमें आग लग गई, जिससे वह जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि बाइक सवार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौजूद लोगों ने घायल को एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया। वहीं अनियंत्रित कार चालक ने बाइक को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर को ठोकर मार दी, जिससे वह आगे की तरफ खिसक गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की ठोकर से बाइक सवार उछल कर ट्रैक्टर पर गिरकर फंस गया। लोगों ने उसे अचेतावस्था में ट्रैक्टर से निकाला। वहीं कार में सवार अर्जन (32) को भी मामूली चोटें आईं, जिसको उसके परिजन निजी साधन से उपचार के लिए ले गये। जबकि कार चालक पथरा थाना क्षेत्र के गांव भालुकोनी जप्ती निवासी सुनील चौहान को पुलिस थाने पर ले गई। प्रभारी निरीक्षक पथरा अजय कुमार यादव ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को उपचार के लिए भेजा दिया गया है। चालक को थाने पर लाया गया है। जांच की जा रही है।
सीट बेल्ट ने बचाई कार सवारों की जान
कार में सवार पांच लोगों में चार ने सीट बेल्ट लगाया था। जबकि पांचवें व्यक्ति अर्जन ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गया। जबकि चार अन्य कार सवार को खरोंच तक नहीं आई। बाइक और ट्रैक्टर से कार टकराई तो कार के परखच्चे उड़ गये, लेकिन एयर बैग खुल जाने से सभी सुरक्षित बच गए।