सिद्धार्थनगर। भवानीगंज थाना क्षेत्र के गोड़टूटवा गांव में हुए बिरजू हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगने और 36 घंटे बीतने के बाद भी हत्यारोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस नामजद आरोपियों तक को नहीं दबोच सकी है। ऐसे में अज्ञात आरोपियों की पहचान की बात ही दूर है। जबकि पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे। वहीं, कार्रवाई में देरी का फायदा उठाकर आरोपी नेपाल भाग सकते हैं।
बलरामपुर जनपद गैसड़ा बुजुर्ग थाना क्षेत्र के वैश्यडीह गांव निवासी बिरजू (30) पुत्र भग्गन की भवानीगंज थाना क्षेत्र के गोड़टूटवा गांव में बुधवार रात पोल से बांधकर पीटकर करके हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के बड़े भाई आंधी गौतम भवानीगंज थाना क्षेत्र के गोड़टूटवा गांव निवासी लाखन यादव व विलास यादव पर घर से लाकर बांधकर पिटाई करके हत्या कर देने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने दो नामजद सहित अज्ञात पर हत्या सहित अन्य धारा में केस दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक के परिजनों को भरोसा दिलाया था कि न्याय मिलेगा। मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने का दावा करने वाली पुलिस जहां की तहां है। कहने के लिए गिरफ्तारी करने के लिए तीन टीमें लगाई गईं हैं। लेकिन 36 घंटे बाद भी न तो हत्यारोपियों की गिरफ्तारी हो पाई है। न ही घटना में शामिल अज्ञात चेहरों को बेनकाब कर रही है। वहीं, हत्या के बाद से क्षेत्र के लोगों दहशत है। बढ़नीचाफा सहित अन्य चौराहों पर हत्याकांड की चर्चा होती रही है। लोग इस हत्याकांड पर कई प्रकार के तर्क देते हुए नजर आए। इस संबंध में थानाध्यक्ष भवानीगंज शिवनरायन सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हैं। जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होंगे। जो भी इस कांड में शामिल है, बख्शा नहीं जाएगा।
नेपाल न चले जाएं हत्यारोपी
घटना को घटित हुए 36 घंटे का वक्त गुजर चुका है। लेकिन पुलिस हत्यारोपियों का सुराग नहीं लगा पाई है। जितना देर पुलिस करेगी, गिरफ्तारी करने में उतनी ही कठिनाई आएगी। क्योंकि बलरामपुर जनपद भी नेपाल बार्डर से लगा हुआ है। ऐसे में अगर आरोपी नेपाल सीमा में प्रवेश कर गए तो पुलिस हाथ पर हाथ धरे रह जाएगी। ऐसे में पुलिस को तेजी दिखाने की जरूरत है।