Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: गायब बालक को पुलिस ने खोजकर परिजनों को सौंपा

इटवा। इटवा थाने की चौकी जिगिना धाम की पुलिस ने तीन वर्षीय गायब बालक को दो घंटे के अंदर खोजकर उसके परिजनों को सौंप दिया। एसओ इटवा अरविंद मौर्य के मुताबिक इटवा थाने की पुलिस चौकी जिगिना धाम में लगभग आठ बजे परसा बुजुर्ग निवासी जगदीश पुत्र विरफू ने आकर सूचना दी कि त्रिलोकपुर थाने के पडिय़ा गांव निवासी तीन वर्षीय मेरा नाती रियांश मेरे घर आया हुआ था। सुबह से दिखाई नहीं दे रहा है। काफी तलाश की गई, कहीं पता नहीं चल रहा है। पुलिस टीम ने उसे क्षेत्र के परसा बुजुर्ग बाग से खोज लिया। इसके बार परिवार को सौंप दिया। संवाद

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »