सिद्धार्थनगर। एसएसबी 50वीं वाहिनी के मलगहिया बीओपी के जवानों की ओर बृहस्पतिवार को बढ़नी ब्लॉक के मड़नी में एक भारत-श्रेष्ठ भारत और एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरुकता रैली निकाली गई। कंपनी कमांडर कमल किशोर ने ग्रामीणों को बताया कि एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए। पॉलिथीन का इस्तेमाल न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि गंभीर रोगों को न्योता भी दे रहा है। इसे इस्तेमाल करने के बाद इधर उधर फेंकने से नालियां जाम हो जाती हैं। भूमि की उर्वरा शक्ति खत्म होने का खतरा बढ़ जाता है। इसमें किसी भी तरह की खाद्य सामग्री प्रयोग किए जाने से सांस, त्वचा और कैंसर जैसे रोगों के होने का खतरा रहता है। इसे जलाने पर निकलने वाला धुआं ओजोन परत को नुकसान पहुंचाता है। इस दौरान उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत के बारे में भी ग्रामीणों को बताया। इस दौरान ग्राम प्रधान मो. जलील अहमद के साथ ही एसएसबी के घाराराम, राजकुमार सिंह, विकास कुमार, सागर, शैलेंद्र कुमार यादव आदि मौजूद थे। संवाद

Siddharthnagar News: पॉलिथीन के प्रयोग के दुष्प्रभाव बता किया जागरूक
More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »
- भाई ही बन गया बहन का कातिल, हाथ-पांव बांधकर नदी में फेंका; वजह कर देगी हैरान
- Siddharthnagar News: बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद की शपथ
- Siddharthnagar News: मदरसा शिक्षक पर हमला करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई
- मौके पर पहुंचे लेखपाल सरवन ने कहा कि सरकार द्वारा जो सहायता होगी वह परिवार को दिलाई जाएगी। पुलिस चौकी, चेतिया के प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। संवाद
- Siddharthnagar News: प्रशासन ने छापा मारकर मरिया हॉस्पिटल को किया सील