Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: पुलिया के नीचे मिली व्यक्ति की लाश, नहीं हुई शिनाख्त

सिद्धार्थनगर। खेसरहा थाना क्षेत्र के बांसी-खलीलाबाद मार्ग पर पचमोहनी गांव के पुलिया के नीचे बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति की लाश मिली।पुलिस ने घंटों पहचान की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। 72 घंटे इंतजार के बाद पोस्टमार्टम होगा। मृतक के नाक से खून निकला हुआ है और गले पर भी चोट का निशान है। लेकिन लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि पुलिया पर लेटा होगा और हो सकता है कि गिरकर मौत हो गई होगी।

क्षेत्र के पचमोहनी गांव के सीमा में बांसी खलीलाबाद मार्ग पर पुलिया के नीचे कुछ लोगों ने एक 50 वर्षीय व्यक्ति की लाश देखी। सभी बकरी चराने गए थे। वहां देखा कि एक व्यक्ति पुलिया के नीचे मरा हुआ पड़ा है। उन लोगों ने आने-जाने वालों से भी मरे हुए व्यक्ति को बताया। थोड़ी देर में वहां काफी भीड़ लग गई। मृतक व्यक्ति के गले में चोट का निशान बना हुआ था। नाक से खून भी निकला हुआ था। हाथ पर गोदना से पचपेड़वा लिखा हुआ है। सड़क के बगल में चप्पल व गमछा पड़ा हुआ था। मौके पर पहुंची खेसरहा पुलिस एवं फाॅरेंसिक टीम ने जांच की। काफी देर तक क्षेत्र के लोगों से पुलिस ने शव के पहचान की कोशिश की, लेेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी सर्वेश यादव ने बताया कि काफी लोगों से पहचान कराया गया। लेकिन इस व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी। पोस्टमार्टम हाउस पर शव को रखवाया गया है। हो सकता है 72 घंटे के अंदर शिनाख्त हो जाए। इसके बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »