सिद्धार्थनगर। सरकार की ओर से प्रतिबंधित की गई 14 दवाओं की बिक्री पर पूर्ण रूप से बैन लग चुका है। दुकानदार आदेश का पालन कर रहे हैं कि नहीं, इसकी जानकारी और कार्रवाई के लिए ड्रम विभाग की ओर से बुधवार से विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें स्टाॅक वापसी आदि के बारे में जानकारी ली जाएगी। अगर कोई दुकानदार दवा बेचते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
केंद्र सरकार की ओर से 14 दवाएं जो जीवन रक्षा के बेची जाती थीं। किन्हीं कारणों से उनकी बिक्री पर पूर्ण से प्रतिबंध लगा दिया है। दुकानों से दवाएं कंपनियों को भेजने का निर्देश दिया है। साथ ही ड्रग विभाग को निर्देश दिया है कि अगर कोई दुकानदार प्रतिबंधित की गई दवा को बेचते हुए मिले तो उसके खिलाफ कार्रवाई करे। शासन से मिले दिशा- निर्देश के अनुसार ड्रग विभाग की टीम ने तहसीलवार दवा विक्रेताओं को शासन की ओर से जारी पत्र देते हुए इन दवाओं को कंपनियों को वापस करके रिपोर्ट देने को कहा था। आकड़ों के मुताबिक जिले में 500 से अधिक दवा की दुकानदारों को निर्देश दिया गया है। अब बुधवार से ड्रग विभाग की टीम विशेष जांच अभियान चलाएगी। इसमें स्टाक देखा जाएगा। किस दुकान पर कब कितनी दवाएं आई थीं। कितना पहले बिन चुका है। जो बचा हुआ स्टाक है उसे वापस किया गया कि नहीं। इसके साथ ही यह भी देखेंगे कि अगर कोई दुकानदार दवा को बेचते हुए मिलेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि जांच टीम गठित कर दी गई है। बुधवार से विशेष अभियान चलाकर जांच किया जाएगा।
ये दवाएं हुई हैं प्रतिबंधित
प्रतिबंधित दवाओं में दर्द, एंटीबायटिक, खास सिरप, मानसिक बीमारी, खांसी से होने वाले सांस के रोग सहित 14 दवाएं हैं। जानकार बताते हैं कि इन दवाओं को नशे के लिए प्रयोग किया जाने लगा था, इसलिए प्रतिबंध लगाया गया है।