खेसरहा थाना क्षेत्र के दनियापार गांव निवासी रामपति के पति राम अधारे की दो वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। उनके तीन बेटे ब्रह्मानंद, दुर्गा प्रसाद और फूलचंद्र थे। इनके बीच 13 बीघा भूमि और दो मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इन दोनों मकानों में एक में ब्रह्मानंद और दूसरे में फूलचंद्र का परिवार रहता है, जबकि तीसरे भाई दुर्गा प्रसाद ने मकान में हिस्सा नहीं लिया है। दुर्गा प्रसाद गांव छोड़कर लक्ष्मीगंज चौराहे पर उर्वरक की दुकान चलाते हैं और वहीं पर पत्नी के साथ रहते हैं। माता-पिता ब्रह्मानंद के साथ ही रहते थे, पिता की मौत के बाद रामपति उनके ही परिवार के साथ रह रहीं थीं। दुर्गा प्रसाद निसंतान हैं। उनका लगाव ब्रह्मानंद के साथ था। जिस कारण फूलचंद्र को शक था कि कहीं वह अपना हिस्सा ब्रह्मानंद के बच्चों को न दे दें। इसी कारण पिता रामअधारे की दो वर्ष पूर्व मृत्यु होने के बाद ब्रह्मानंद और फूलचंद्र में भूमि के लिए दो माह पूर्व विवाद हुआ था, जिस पर खेसरहा पुलिस ने दोनों का चालान किया था। निसंतान भाई के हिस्से के लिए ही शनिवार रात को विवाद और मारपीट हुआ। जिसमें एक भाई की जान चली गई।

Siddharthnagar News: थोड़ी सी जमीन के लिए पूरा घर कर दिया बर्बाद, एक नहीं रहा, दूसरा जेल चला गया
More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »
- Siddharthnagar News: 4.17 लाख भारतीय मुद्रा के साथ नेपाल में पकड़ा गया युवक
- Siddharthnagar News: आग से झोपड़ी जली, हजारों का सामान नष्ट
- Siddharthnagar News: दो ट्रैक्टर, एक ट्रॉली व लोडर सीज
- Siddharthnagar News: चोरी की संपत्ति रखने के दो दोषियों को तीन वर्ष का कारावास
- भाजपा की रीढ़ हैं कार्यकर्ता : सांसद