Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: पुरानी रंजिश में चाकू मारकर युवक की हत्या

संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर। बांसी कोतवाली क्षेत्र के तेलौरा गांव में शुक्रवार को दोपहर में करीब 3:30 बजे एक युवक ने अपने पड़ोसी की चाकू मारकर हत्या कर दी। दोनों में बृहस्पतिवार की रात में झगड़ा हुआ था। पुलिस ने चार लोगों पर हत्या का केस दर्ज करके एक आरोपी विशाल को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, तेलौरा निवासी विशाल साहनी (20) पुत्र फागू और त्रियुगी उर्फ गोपई (43) के परिवार के बीच विवाद चल रहा था। बृहस्पतिवार की रात में दोनों में कहासुनी हुई थी। त्रियुगी की पत्नी कुसुम शुक्रवार सुबह थाने जाकर तहरीर दी। बताया कि बृहस्पतिवार रात विशाल उसकी बेटियों को गाली दे रहा था। पति ने टोका तो झगड़ा करने लगा। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर लौट गई।

त्रियुगी के पुत्र विजय की तहरीर के अनुसार, शुक्रवार दोपहर बाद उसके पिता तेलौरा चौराहे से घर लौट रहे थे। विशाल के घर के पास पहुंचते ही विशाल, फागू पुत्र कुमारे, झीनमती पत्नी फागू व राधिका पत्नी विशाल ने उन्हें घेर लिया और चाकू मारकर घायल कर दिया। त्रियुगी को पीएचसी बांसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। विजय ने पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप भी लगाया है।

पुलिस ने पांच सौ रुपये भी लिए, फिर भी नहीं की कार्रवाई
सिद्धार्थनगर। बांसी कोतवाली क्षेत्र के तेलौरा गांव में शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे त्रियुगी उर्फ गोपई की हत्या के बाद उनकी पत्नी कुसुम व बेटे विजय ने गंभीर आरोप लगाए हैं। त्रियुगी के बड़े पुत्र विजय का कहना है कि शिकायत के बाद शुक्रवार सुबह पुलिस आई थी। उन्होंने पांच सौ रुपये भी लिए और आरोपी को डांट-डपट कर चली गई। काफी कहने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जिससे उनके पिता की हत्या हो गई। पुलिस की लापरवाही से उनके पिता की हत्या हुई है और वह अनाथ हो गए।

कुसुम ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात वह अपने पति व बेटे के साथ बनकटा शादी में गए थे। रात में ही उनके घर आकर विशाल बेटियों ऋतु (21), नीतू (16) व बेटे विनय (12) को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा था। सुबह घर आने पर जब मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने अपने बड़े बेटे के साथ थाने पर जाकर घटना की लिखित तहरीर दी। पुलिस दोनों पक्षों को डांट-डपटकर चली गई। जब उन्होंने विशाल को गिरफ्तार करने को कहा तो भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। विजय ने आरोप लगाया कि घर पर आए पुलिस वालों ने उससे पांच सौ रुपये रिश्वत भी लिए थे, फिर कार्रवाई नहीं की।

महिला की तहरीर पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और दोनों पक्षों को समझाकर लौट आई थी। ऐसी घटना की आशंका नहीं थी। हत्या के मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही रिश्वत मांगने की भी जांच की जाएगी। मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।- अमित कुमार आनंद, एसपी सिद्धार्थनगर

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »