Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: खेत की मेड़बंदी कर, पुराने तालाबों को साफ करवा कर करें जल संरक्षण

भनवापुर। ब्लॉक क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र सोहना में सोमवार को मिशन मेरी लाइफ के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए जीवन शैली विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि किसानों को वर्षा जल के संरक्षण के लिए अपने खेतों की मेड़बंदी करनी चाहिए। डॉ. प्रदीप ने किसानों को बताया कि नए तालाबों का निर्माण करना चाहिए एवं पुराने तालाबों की मरम्मत करनी चाहिए। खेत के अतिरिक्त पानी को तालाब में आने की व्यवस्था करनी चाहिए। वैज्ञानिक डॉ. एसएन सिंह ने सिंचाई की नवीनतम विधियों ड्रिप इरिगेशन एवं स्प्रिंकलर से सिंचाई के बारे में बताया इन विधियों द्वारा जल एवं श्रम दोनों की बचत होती है। बीज वैज्ञानिक डॉ. सर्वजीत ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के बारे में बताया। केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ. प्रवेश कुमार नें बताया मृदा संरक्षण एवं मृदा नमूना एकत्र करने के विधियों को बताया। डॉ. एस के मिश्रा ने भूमि उपचार एवं खरपतवार नियंत्रण के बारे में बताया। इस दौरान शाह फैसल, जमील अहमद, वैभव मिश्र, रामचंद्र, जगराम यादव, राजकुमार रामसागर आदि मौजूद रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »