Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: समस्याओं के समाधान के लिए बनाई रणनीति

डुमरियागंज। नगर पंचायत डुमरियागंज के विभिन्न वार्डों में जल निकासी व जर्जर नाली की समस्या को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अतीकुर्रहमान ने अधिशासी अधिकारी के साथ सोमवार को निरीक्षण किया। समस्याओं के समाधान को लेकर रणनीति बनाई गई।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने नगर पंचायत डुमरियागंज के वार्ड नंबर 10 महाराजा अग्रसेन नगर, वार्ड नंबर 14 कृष्णा नगर, वार्ड नंबर 15 गांधीनगर के मोहल्लों में जाकर जल निकासी की स्थिति का जायजा लिया। कई जगहों पर जलभराव व नालियां टूटी हुई मिलीं जिसकी मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए गए। वार्ड नंबर 15 में नाली की स्थिति काफी दयनीय पाई गई। इसको लेकर शीघ्र ही काम कराए जाने का आश्वासन मोहल्ले के निवासियों को दिया गया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि अतीकुर्रहमान ने कहा कि आगामी बरसात के मद्देनजर नगर पंचायत प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है। इस बार वार्डों में पानी किसी भी दशा में भरने नहीं दिया जाएगा। साथ ही बरसात में जल निकासी की समस्या भी नहीं होने पाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ नालियों के ढक्कन टूटे हुए हैं जिसकी मरम्मत कराते हुए नालियों को सुदृढ़ किया जाएगा।

बरसात के दिनों में सबसे बड़ी चुनौती जलभराव को लेकर रहेगी। लेकिन नगर पंचायत प्रशासन द्वारा 15 दिनों के अंदर सभी वार्डों में कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव ने कहा कि सभी वार्डों में जल निकासी को लेकर जर्जर नालियों को फिर से चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही इस पर कार्य शुरू किया जाएगा। इस दौरान वार्ड के सभासद मजीबुल्लाह, चीनी राईनी, महंत आदि मौजूद रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »