Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: भारतभारी मार्ग हुआ जलमग्न, राह चलना मुश्किल

सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत के मोतीगंज-भारतभारी मार्ग की हालत जर्जर हो चुकी है। इस मार्ग की हालत कई वर्षों से खराब है। कहने को यह नगर पंचायत में है। लेकिन हालात गांव की सड़क से बदतर हैं। शुक्रवार को हुई बारिश से मार्ग पर पूरी तरह पानी से भर गया। नगर वासी पहले से चिंतित थे कि बारिश में फिर मार्ग पर चलना मुश्किल हो जाएगा। नगर वासियों की मांग पर नगर पंचायत की ओर से 10 दिन पूर्व गड्ढो में ईंट व राबिश डाली गई थी। मगर वो भी काम नहीं आई। पहली बारिश से नगर पंचायत के विकास की पोल खुल गई है। इस मार्ग पर पानी निकासी न होने के कारण पानी इकट्ठा होता है। नगर वासियों का कहना है कि इस मार्ग से प्राचीन शिव मंदिर पर जाया जाता है। और सावन का महीना शुरू हो गया है। अब भक्तों का आना जाना शुरू हो जाएगा। नगर के लोगों ने सड़क मरम्मत कराने की मांग की है। इस संबंध में ईओ नगर पंचायत अजय कुमार पांडेय का कहना है कि मोतीगंज-भारतभारी मार्ग का प्रस्ताव बना कर शासन को भेजा गया है। शीघ्र काम शुरू हो जाएगा।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »