बारिश ने उजागर कर दी शहर की जलनिकासी व्यवस्था की खामियां
संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर। चार दिन से हो रही बारिश ने शहर की जलनिकासी व्यवस्था की खामियां उजागर कर दी हैं। कई मुहल्लों की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। सड़कों के गड्ढों में जलभराव और पसरे कीचड़ से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। नाली चोक होने से आजाद नगर में जलभराव हो गया है।
पहले से गड्ढे में बदली शास्त्रीनगर के मंगल बाजार मार्ग पर बारिश से हुए जलभराव व पसरे कीचड़ के कारण पैदल, साइकिल, बाइक व कार चालकों को सांसत झेलनी पड़ रही है। मुहल्ले के लोग दो दिन से सांसत झेल रहे हैं।
इसी तरह आजादनगर मुहल्ले की सड़क पर जलभराव व गंदगी के कारण राहगीरों की मुसीबत रही। स्टेशन रोड पर जलनिकासी नहीं होने से सोहांस तिराहे के पास पूरी सड़क जलभराव की चपेट में रही। लोगों को इस सड़क आवागमन में बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ा।
विस्तारित क्षेत्र में शामिल भीमापार, थरौली, पकड़ी, परसा महापात्र में भी जलनिकासी नहीं होने से लोगों की दुश्वारियां रही।जलभराव से काशीराम आवास मार्ग पर लोग परेशान रहे। वहीं शहर में स्थित सरकारी कार्यालयों पीडब्लूडी, सिंचाई, वन विभाग और पीएचसी नौगढ़ परिसर में जलभराव की समस्या से कर्मचारी जूझते दिखे।
बारिश से कई स्थानों पर धंसी शाहपुर-सिंगारजोत सड़क
सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज क्षेत्र की शाहपुर- सिंगारजोत सड़क कई जगहों पर धंस गई है, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। साथ ही हादसा होने का खतरा बढ़ गया है। इस पर कभी भी आवागमन बंद हो सकता है।
क्षेत्र के अजय यादव, गजेंद्र शुक्ला, आशीष मिश्रा, प्रणवीर अग्रहरी, ओमप्रकाश तिवारी का कहना है कि लगातार बारिश से शाहपुर से सिंगारजोत मार्ग को जोड़ने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क रविवार को बिजौरा पुलिस चौकी और गागापुर तथा आजाद नगर डीहवा के पास धंस गई। सड़क में बड़े- बड़े होल हो गए, जिससे वाहनों के फंसने से हादसे का खतरा बढ़ गया है। यह सड़क ग्राम गालापुर, आजादनगर डिहवा, बिजौरा, सफीपुर, सिंगारजोत, जानकीनगर, वेलवा, बिशुनपुर, औरंगाबाद को जोड़ता है। इस मार्ग पर अंधेरे में आवागमन और अनजान व्यक्ति अथवा तेज रफ्तार वाहन चालक के साथ हादसे का खतरा है। डुमरियागंज एसडीएम परर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क के धंसने के संबंध में जानकारी कर उसकी मरम्मत के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित करेंगे।