सिद्धार्थनगर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बिस्कोहर के अशोक नगर वार्ड निवासी जगराम पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उनकी मां की तेरही में शामिल होने मुंबई से आ रहे का शव ललितपुर रेलवे स्टेशन के पास मिला। मंगलवार को शव गांव पहुंचा तो लोग रो पड़े।
क्षेत्र के अशोक नगर वार्ड निवासी जगराम गौतम अपने पूरे परिवार के साथ महाराष्ट्र के वसई में रहकर भंगार का व्यापार करते हैं। सात जून को जगराम गौतम के भाई की नातिन की शादी थी। जगराम पुत्र दीपक गौतम (23) को दुकान सौंपकर पूरे परिवार को लेकर घर चले आए थे। शादी के एक सप्ताह बाद जगराम गौतम के मां की मौत हो गई। 26 जून को पड़ने वाली तेरहवीं में शामिल होने के लिए दीपक महाराष्ट्र से घर आ रहा था। जिसकी लाश रविवार को ललितपुर रेलवे स्टेशन के कुछ दूरी पर बयाना नाला के पास सिद्धन डाउन रेलवे लाइन पर खम्मा नंबर 1039/29ए नई रेलवे लाइन के पास रेलवे पुलिस को मिली। जेब में पड़े आधार कार्ड, मोबाइल व पर्स से दीपक के घर वालों को सूचना रेलवे पुलिस ने दी। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर घर वाले ललितपुर पहुंच गए। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर लाश को परिजनों को सौंप दिया। मंगलवार सुबह दीपक का शव घर पर पहुंचा। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जगराम गौतम के दो बेटों व तीन बेटियों में दीपक सबसे बड़ा बेटा था। दीपक के मौत पर पिता जगराम और मां निर्मला व मृतक के छोटे भाई बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक दीपक की शादी दो वर्ष पूर्व बलरामपुर के पचपेड़वा थाना क्षेत्र के सिरसिहवा गांव में हुई थी। उसके कोई बच्चे नहीं है। पत्नी मैना गौतम यहीं कहकर रो रही थी कि अब मुझे कौन संभालेगा। मौत की खबर मिलने के बाद वह रोते- रोते बेहोश हो जा रही थी।