Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: सड़क गड्ढे में तब्दील, बारिश में चलना होगा कठिन

सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत भारतभारी का मोतीगंज-भारतभारी मार्ग गड्ढे तब्दील हो गया है। इस पर राहगीरों का चलना मुश्किल है। बारिश में समस्या और बढ़ जाएगी, क्योंकि एक बार बारिश होने पर गड्ढों में सप्ताह भर पानी भरा रहता है।
नगर पंचायत का मोतीगंज-भारतभारी मार्ग पर गड्ढे हो गए हैं। बारिश के समय पानी सड़क के आर पार बहाव के साथ चलता है। इसी मार्ग पर प्राथमिक स्कूल, इंटर कॉलेज, निजी स्कूल होने के बावजूद किसी भी जिम्मेदार का ध्यान नहीं जाता है। साथ ही प्राचीन ऐतिहासिक शिव मंदिर भी है। नवरात्र के समय भक्तों का आना-जाना लगा रहता है। क्षेत्र के संजय चौधरी, जीत कुमार राधेश्याम, मुनव्वर हुसैन, फारूक अहमद, रामफेर आदि का कहना है कि नगर पंचायत की ओर भी इस मार्ग पर पानी निकासी व कोई कार्य नहीं किया गया है। अब बारिश शुरू होने का समय करीब आ रहा है। बारिश के पहले अगर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो राह चलना मुश्किल हो जाएगा। इस संबंध में ईओ नगर पंचायत अजय कुमार पांडेय ने बताया कि शीघ्र ही जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी। जिससे बरसात में सड़क पर पानी रुकने की समस्या से निजात मिल सके।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »