तुलसियापुर। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के गणेशपुर चौराहे के पास सोमवार की रात सोतवा नाले पर बने पुल पर तेज गति की बाइक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराने की घटना में घायल दूसरे युवक की भी जिला मुख्यालय के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया।
ढेबरुआ थाना क्षेत्र के तालकुंडा ग्रामपंचायत के केवटलिया टोले से रमापति चौहान के पुत्र चंदन चौहान की बरात शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के टेडिया में बलिराम चौहान की पुत्री बबिता चौहान से विवाह के लिए जा रही थी। दूल्हे चंदन चौहान का चचेरा भाई दिनेश चौहान (22) पुत्र लवकुश चौहान अपने बुआ के लड़के अरुण चौहान (20) पुत्र सुदई निवासी बामडीह थाना त्रिलोकपुर के साथ बाइक से बरात जा रहा था। रात लगभग साढ़े दस बजे शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के गणेशपुर चौराहे से आगे सोतवा नाले पर बने पुल पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल के पूर्वी छोर के उत्तरी दिशा में रेलिंग से टकरा गई। जिसके बाद दिनेश के सिर व पेट में बहुत अधिक चोट लगी व अरुण के दाहिने हाथ की तीन अंगुलियां कट कर गिर गईं। मौके पर पहुंचे सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पांडेय ने डायल-112 व शोहरतगढ़ पुलिस को घटना की सूचना दिया और एंबुलेंस को बुलवाकर दोनों को सीएचसी शोहरतगढ़ पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दिनेश की रास्ते में ही मौत हो गई और अरुण का इलाज जिला मुख्यालय के निजी में चल रहा था। जहां मंगलवार की रात उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार बाणगंगा नदी के घाट पर कर दिया। इस संबंध में ढेबरुआ एसएचओ छत्रपाल सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी है। घटना शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र में हुई थी। मौत के बारे में जानकारी नहीं है।