पकड़ी बाजार। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र स्थित बभनी बाजार को जोड़ने वाला बैजनथा-लमुईया संपर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। सड़क की गिट्टियां पूरी तरह से उखड़ गईं हैं, जिसके चलते हल्की सी बारिश होने से मार्ग से होकर आवागमन करना दूभर हो जाता है।
बभनी बाजार से बैजनथा-लमुईया संपर्क मार्ग की लंबाई तीन किमी है। क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों के आवागमन का प्रमुख मार्ग होने के बाद भी लंबे अरसे से यह मार्ग बदहाली का शिकार है। सड़क की गिट्टियां उखड़ चुकी हैं, हल्की सी बारिश होन पर भी सड़क कीचड़ से सन जाती है। इसके अलावा गड्ढों में पानी भर जाने से दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। हालत यह हो जाती है लोगों का मार्ग पर पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। संपर्क मार्ग के मरम्मत के लिए स्थानीय लोग कई बार जिम्मेदार अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
बरसात का मौसम शुरू होने वाला है और यदि समय रहते सड़क के गड्ढों को नहीं भरा गया तो लोगों का राह चलना एक बार फिर दुश्वार हो जाएगा। क्षेत्र के दुर्गा प्रसाद चौधरी, पिंटू चौधरी, चंद्रशेखर, गोविंद मौर्या, महबूब हुसैन, गुड्डू चौधरी, आशीष सिंह आदि बरसात से पहले सड़क को दुरुस्त करने की मांग की है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के जेई अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि सड़क के मरम्मत की स्वीकृति हो चुकी है और टेंडर भी हो चुका है, जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।