सिद्धार्थनगर। शुक्रवार को पूरे दिन लगातार हुई बारिश ने लोटन विकास क्षेत्र के प्रमुख संपर्क मार्गाें की बदहाली उजागर कर दी है। गड्ढों में तब्दील हो चुके इन मार्गों पर भारी जलभराव हो गया, जिसके चलते आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। क्षेत्र में मानसून की दस्तक के बाद हुई झमाझम बारिश के चलते पहले से टूटी सड़कें जलमग्न हो गईं और गड्ढों पर इस कदर पानी भर गया कि वह सड़क के बजाय तालाब नजर आने लगी।
लोटन-सोहांस मार्ग पर स्थित बनियाडीह चौराहे से नेतवर होते हुए कोल्हुवा जाने वाली दो किमी सड़क, भर्मी से सपही जाने वाली सड़क, लोटन से रमवापुर जाने वाली सड़क, सिकरी बाजार से खखरा जाने वाला मार्ग पहले से ही पूरी तरह टूट चुका था। सड़क पर जगह-जगह मौजूद गड्ढाें के चलते आम दिनों में भी इन मार्गाें से होकर सफर करना काफी कठिन था। शुक्रवार को हुई बारिश के बाद सड़क पूरी तरस से पानी व कीचड़ से सराबोर हो गई। हालत यह हो गई सड़क से होकर किसी तरह से लोग आवागमन करते दिखाई दिए। गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन चालकों को बहुत ही सावधानी बरतनी पड़ी। कूड़ा व घोघी नदी के बीच मौजूद लोटन क्षेत्र सड़क के मामले में हमेशा ही पिछड़ेपन का शिकार रहा है। स्थानीय निवासी तीरथ, ओम प्रकाश पांडेय, बब्लू , सतीश वर्मा, जमीर अहमद, भोला ,धर्मराज यादव, दिनेश चंद्र ,शकील अहमद अदि ने बताया कि संपर्क मार्गों को दुरुस्त करने के लिए कई बार जिम्मेदार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई लेकिन कोई सुनने वाला नहीं। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के जेई मोहन ने बताया कि उक्त मार्गाें के निर्माण व मरम्मत के लिए कार्य योजना बना कर भेजी गई है। स्वीकृति मिलने के बाद सड़कों को दुरुस्त करने का काम बिना देरी के शुरू करा दिया जाएगा।