विद्यालय में डायनमिक कोर्स को विमोचन किया गया। इस कोर्स के माध्यम से छात्र-छात्राओं का ज्ञानार्जन होगा और भविष्य में उनके लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं की राह आसान हो जाएगी। एबेक्स और रोबोटीक को भी विद्यालय के पाठ्यक्रम में जोड़ा गया है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा नृत्य, संगीत, नाट्य- मंचन, ताइक्वांडो एवं अनेक कलाओं का प्रदर्शन किया गया। नृत्य कला, नेपाली, मराठी, पंजाबी, सांस्कृतिक में नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। गीत -संगीत, भीम- पलसी, संस्कृत गीत, इंग्लिश सांग के धुन का आनंद श्रोता गण मंत्रमुग्ध हो उठे। नाट्य- मंचन में सोशल मीडिया के से होने वाले नुकसान को लेकर विद्यार्थियों द्वारा सभी को जागरूक किया गया।
इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन गंगा सागर राय, डायरेक्टर सौरभ राय, राजेश सिंह, वीवी राय, अमित राय जी सहित विद्यालय के शिक्षक अभिभावक मौजूद रहे।