Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: अब भी सरकारी दलदल में फंसा है उद्योग का पहिया

सिद्धार्थनगर। सरकार के प्रयासों के बावजूद सरकारी कार्यालयों में उद्योग को बढ़ावा देने वाली फाइलों को दबाया जा रहा है। इन्वेस्टर्स समिट के लुभावने वादों के बावजूद भी उद्योग का पहिया सरकारी दलदल में फंसा हुआ है। जिले में उद्योग की नींव डालने की कवायद शुरू होने के पांच माह बाद भी कोई मध्यम या भारी उद्योग आकार नहीं ले सका है, जबकि लघु एवं सूक्ष्म औद्योगिक इकाइयां शुरू करने की राह भी आसान नहीं है।

जिले में 20 जनवरी को इन्वेस्टर्स समिट हुआ तो जिले में उद्योग शुरू करने की उम्मीद जगी। 215 उद्यमियों व व्यापारियों ने 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के अनुबंध किया। उसके कुछ उद्यमियों को जमीन नहीं मिल पाई है,जबकि कुछ उद्यमियों ने जमीन तो खरीद ली है, लेकिन बैंकों में उनके लोन के आवेदन अटके पड़े हैं। ऐसी स्थिति तब है कि दो माह बाद सितंबर में ही जिले में उद्योग को धरातल पर उतारने का लक्ष्य है। अधिकारियों में मंथन हो रहा है कि उद्योग को कैसे आगे बढ़ाया जाए, जबकि उद्योग विभाग एवं बैंक के बीच समन्वय के अभाव है। जिला प्रशासन ने उद्योग के लिए 300 एकड़ जमीन की तलाश करने की योजना बनाई है, लेकिन अब तक कहीं भी जमीन नहीं मिली है। इस कारण बाहरी उद्यमियों को जिले में उद्योग शुरू करने में अड़चन आ रही है, जबकि जिनकी जमीन है, उनकी आवेदनों को हरी झंडी मिलने का इंतजार है।

बचाना चाहते हैं कालानमक की खुशबू
इन्वेस्टर्स समिट में 2.5 करोड़ रुपये से उच्च तकनीकी की राइस बनाने का प्रोजेक्ट का अनुबंध किया था। इसमें कालानमक धान की बेहतर ढंग से कुटाई करनी है ताकि चावल कम गर्म हो और खुशबू उड़ने न पाए। एचडीएफसी में दो करोड़ रुपये के लोन का आवेदन किया है, लेकिन चार माह बाद भी लोन स्वीकृत नहीं हुआ है। 60 दिन के अंदर लोन मिल जाना चाहिए था।
अब्दुल रब, उद्यमी

बिना गारंटी के लोन नहीं मिला मैंने गिर नस्ल की गोशाला और सीमेन का प्रोजेक्ट शुरू करने का अनुबंध किया है। सेंट्रल बैंक में 4.5 करोड़ रुपये के लोन का आवेदन किया है, लेकिन लोन स्वीकृत नहीं किया जा रहा है। एमएसएमई के अंतर्गत पांच करोड़ रुपये तक लोन में क्रेडिट गारंटी का नियम नहीं है, इसके बावजूद भी बैंक से बिना गारंटी के लोन नहीं मिल रहा है और बैंक अधिकारी आवेदन निरस्त करते हुए जवाब भी नहीं दे रहे हैं।

राजेश बोरा, उद्यमी

सीबीजी प्लांट और इंजीनियरिंग कॉलेज
जिले में उद्योग की दरकार है। यहां के पांच लाख से अधिक लोग प्रवासी हैं। उद्योग लगेगा तो विकास होगा, जबकि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। राजेश बोरा ने जिलाधिकारी संजीव रंजन को पत्र देखकर 20 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की मांग है। जमीन मिल जाए तो वे सीबीजी प्लांट एवं बॉयो कोल प्रोजेक्ट शुरू करेंगे, जबकि जिले में एक भी बॉयोगैस पंप नहीं है, इस कारण पेट्रोल व डीजल के सहारे ही वाहन चलते हैं। अप्रवासी भारतीय काजी मुख्तार अहमद ने इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए जमीन मांगी है,जबकि जिले में एक भी इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं है।

कोट
इन्वेस्टर्स समिट में अनुबंध करने वाले उद्यमियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें बैंक लोन सहित सभी समस्याओं के समाधान पर संवाद किया जाएगा। जो भी समस्याएं हैं, उन्हें दूर किया जाएगा। उद्योग के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। उद्यमियों को हर संभव सहयोग किया जाएगा।
– संजीव रंजन, जिलाधिकारी

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »