सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम टिकरिया में सार्वजनिक तालाब पर कब्जा करने के मामले में एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कब्जा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।
एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल अली ने कहा कि गांव के दो लेागों ने तालाब के एक हिस्से को पाट कर उस पर कब्जा कर रखा है। कब्जा हटाने के लिए कहने पर गाली-गलौज करने के साथ मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। इस संबंध में एसडीएम परमेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। मामले में हल्का लेखपाल से आख्या रिपोर्ट मांगी जा रही है, रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।